Wednesday, April 30, 2025

शिखा रखकर स्कूल जाता था नौवीं का छात्र, प्रिंसिपल ने बाहर निकाला : कहा – यह सब यहाँ नहीं चलेगा, पीड़ित परिजन बोले – CM योगी से करेंगे शिकायत

बुलंदशहर के जहाँगीराबाद में नौंवी कक्षा के छात्र रोहन भारद्वाज को एक फीट की चोटी रखने की वजह से प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल ने क्लास से बाहर निकाल दिया। मामला जनता इंटर कॉलेज का है। परिजनों का आरोप है कि रोहन को स्कूल से भगा दिया गया, जिससे उनका मन दुखी है।

वायरल वीडियो में प्रिंसिपल कहते दिख रहे हैं कि स्कूल नियम से चलेगा, लंबे बाल या शिखा नहीं चलेंगी, वरना झगड़े में चोट लग सकती है। परिजन गुस्से में हैं। उनका कहना है कि वो मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे और बच्चे की शिखा नहीं कटवाएँगे।

दूसरी ओर, प्रिंसिपल का कहना है कि रोहन फेल हो गया था, स्कूल से निकाला नहीं गया। उन्होंने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि परिजन पास करने का दबाव बना रहे हैं।