बुलंदशहर के जहाँगीराबाद में नौंवी कक्षा के छात्र रोहन भारद्वाज को एक फीट की चोटी रखने की वजह से प्रिंसिपल सीपी अग्रवाल ने क्लास से बाहर निकाल दिया। मामला जनता इंटर कॉलेज का है। परिजनों का आरोप है कि रोहन को स्कूल से भगा दिया गया, जिससे उनका मन दुखी है।
वायरल वीडियो में प्रिंसिपल कहते दिख रहे हैं कि स्कूल नियम से चलेगा, लंबे बाल या शिखा नहीं चलेंगी, वरना झगड़े में चोट लग सकती है। परिजन गुस्से में हैं। उनका कहना है कि वो मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे और बच्चे की शिखा नहीं कटवाएँगे।
बुलंदशहर के एक स्कूल छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा है। छात्र के पिता ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल किया है। वहीं, स्कूल प्रिसिंपल का कहना है कि छात्र फेल हो गया था। उसे पास करने के लिए दबाव बनाने को इस तरह का झूठा आरोप लगा रहे हैं। #bulandshahr pic.twitter.com/1wZmDLbHyT
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) April 8, 2025
दूसरी ओर, प्रिंसिपल का कहना है कि रोहन फेल हो गया था, स्कूल से निकाला नहीं गया। उन्होंने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि परिजन पास करने का दबाव बना रहे हैं।