Saturday, June 14, 2025

दिल्ली में 16 साल के लड़के की सड़क पर चाकू घोंपकर हत्या, 2 नाबालिगों ने 15 बार सीने पर किया वार: मूकदर्शक बने रहे लोग, CCTV फुटेज से पकड़े गए

दिल्ली के बुराड़ी में गुरुवार (22 मई 2025) को दो नाबालिग युवकों ने 16 साल के एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक ने स्थानीय आपराधिक गिरोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हमलावरों ने किशोर को 15 बार चाकू मारा और उसकी गर्दन पकड़कर सड़क पर घसीटा। इस वीभत्स हमले के दौरान सड़क पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे, किसी ने भी किशोर को बचाने की कोशिश नहीं की।

पुलिस ने फुटेज की मदद से दोनों नाबालिग हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे एक स्थानीय गिरोह के सदस्य हैं और किशोर को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते थे। उसके इनकार करने पर उन्होंने यह क्रूर कदम उठाया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।