Friday, March 14, 2025

जिस बस में 40 लोग थे सवार वह अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी, कई के मरने की आशंका: CM धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक निजी बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह आँकड़ा बढ़ने की आशंका है। हादसा अल्मोड़ा के मारचूला के पास कूपी गाँव में हुआ। बस रानीखेत की तरफ जा रही थी। हादसे के समय बस में 40 यात्री सवार थे। राहत बचाव का काम चल रहा है।

यह हादसा सोमवार (3 नवम्बर, 2024) को सुबह हुआ। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और SDRF टीमें मौके पर राहत बचाव के लिए पहुँच गई हैं। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। खाई की गहराई अधिक होने के कारण राहत बचाव में दिक्कत आ रही है।

हादसे को लेकर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।”