Saturday, March 1, 2025

कनाडा के दो शहरों में पूजा स्थलों के बाहर प्रदर्शन पर रोक, हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद उठाया कदम

कनाडा के ब्रैम्पटन और मिसीसॉगा में अब खालिस्तानी आतंकी हिन्दू मंदिरों के बाहर हंगामा नहीं कर सकेंगे। ना ही वह यहाँ खालिस्तानी झंडे और तलवारें लहरा सकेंगे। ब्रैम्पटन और मिसीसॉगा शहर के प्रशासन ने पूजा स्थलों के बाहर प्रदर्शन करने पर बैन लगा दिया है। इसके अंतर्गत कोई भी मंदिर, मस्जिद या चर्चा जैसे धार्मिक स्थानों के बाहर प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।

यह प्रदर्शन इन स्थलों के 100 मित्र के दायरे में नहीं होंगे। इसका उल्लंघन करने वाले पर शहर का प्रशासन भारी जुर्माना ठोंकेगा। इसके लिए कानून भी पास कर दिया गया है। यह नियम ऐसे समय में आया है जब खालिस्तानी आतंकियों ने मंदिरों पर हमले की धमकी दी है।

मंदिरों पर हमले की धमकी की वजह से कई इवेंट भी रद्द हुए हैं। इससे पहले ब्रैम्पटन के ही हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानी आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें कई श्रद्धालु चोटिल हुए थे।