कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत पर आरोपों को उनकी ही कमेटी ने नकार दिया है। कनाडा के चुनाव समेत बाकी आंतरिक मामलों में दखल की जाँच करने के लिए बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का कोई रोल साबित नहीं किया जा सका।
जस्टिन ट्रूडो ने संसद के भीतर आरोप लगाया था कि भारत ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर को मरवाया है। हालाँकि, भारत के लगातार माँगने पर भी कनाडा कोई सबूत नहीं पेश कर पाया। जस्टिन ट्रूडो को इस झूठ और बाकी कारणों के चलते अपनी गद्दी से इस्तीफ़ा देने का ऐलान करना भी पड़ा है।
वहीं भारत ने इस मामले में पहले भी कनाडा के आरोप नकारे हैं। हालाँकि, इस रिपोर्ट में भी कनाडा ने भारत के खिलाफ अपना प्रलाप नहीं छोड़ा है। रिपोर्ट में दावा है कि भारत ने उनके चुनाव में दखल दिया है। इसे विदेश मंत्रालय ने सिरे से नकार दिया है।