बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग बंद हो चुकी है। USAID के माध्यम से आने वाला पैसा बंद होने के बाद अब कनाडा ने बांग्लादेश को मदद देने का ऐलान किया है। कनाडा बांग्लादेश को हजारों करोड़ की मदद देने वाला है। यह ऐलान कनाडा के मंत्री अहमद हुसैन ने किया है।
9 मार्च, 2025 को कनाडा के मंत्री अहमद हुसैन ने बताया कि बांग्लादेश के लिए कनाडा एक मदद पैकेज तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया है कि कनाडा बांग्लादेश और इंडो-पसिफ़िक क्षेत्र में 272 मिलियन डॉलर (₹2300 करोड़+) दिए जाएँगे। हुसैन ने कहा है कि स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन पर काम के लिए पैसे देने वाली है।
अहमद हुसैन ने कहा, “कनाडा बांग्लादेश और व्यापक इंडो-पैसीफिक क्षेत्र के साथ हमारे आपसी संबंधों के माध्यम से हमारी दीर्घकालिक मित्रता को मजबूती प्रदान करना रखेगा। कमज़ोर समुदायों की स्वास्थ्य में सहायता करके, महिलाओं सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन से निपटकर, हम वैश्विक समुदाय के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।”
कनाडा का यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने USAID फंडिंग पर रोक लगाई है। USAID इससे पहले बांग्लादेश को बड़ी मदद दिया करता था। इस मदद के बंद होने के बाद बांग्लादेश ने अपील की थी कि ऐसा ना किया जाए।