कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे टोरंटो में पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में डांस कर हैं। जिस समय वे डांस कर रहे थे, उसी समय उनके गृहनगर मॉन्ट्रियल में नाटो की एक बैठक के दौरान हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रूडो को रोमन सम्राट नीरो जैसा बताया, जिसके बारे में कहा जाता है कि रोम जल रहा था तब वह बाँसुरी बजा रहा था।
This is the Prime minister of Canada, Justin Trudeau dancing at a Taylor Swift concert while Montreal is burning. 🇨🇦 pic.twitter.com/S7pxrshNDx
— CommonSense Report (@CMNSx2) November 23, 2024
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मॉन्ट्रियल में फिलिस्तीन समर्थक एवं NATO विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कारों में आग लगा दी, पुलिस पर विस्फोटक एवं धातु की वस्तुएँ फेंकीं और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला जलाया। आखिरकार पुलिस को आँसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।