Tuesday, July 15, 2025

3000 वाहनों को मेक्सिको ले जा रहा था मालवाहक जहाज, आग लगने से प्रशांत महासागर में डूबा: चीन से निकला था, 16404 फीट की गहराई में जा पहुँचा

चीन से मेक्सिको जा रहा ‘मॉर्निंग मिडास’ नाम का जहाज आग लगने से प्रशांत महासागर में डूब गया। इस जहाज में 3000 नई गाड़ियाँ थीं। इसके अलावा 800 इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल थे।

मीडिया एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अलास्का के अलेउटियन द्वीप शृंखला के पास अंतरराष्ट्रीय पानी में जहाज डूबा है। ये जमीन से 415 मील (770 किमी) दूर था और 16,404 फीट की गहराई में गया। मौसम खराब होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसे बुझाया नहीं जा सका।

3 जून 2025 को इसमें आग लगी थी। इसके बाद जहाज एक ओर ही झुक गया था। जहाज के चालक दल और अन्य कर्मचारियों समेत 22 लोगों को दूसरी जहाज से बचाया गया।

जहाज की लंदन स्थित कंपनी जोडियाक मैरीटाइम का कहना है कि कई दिनों तक जलने के बाद सोमवार (24 जून 2025) को मॉर्निंग मिडास पानी में डूब गया।

अलास्का स्थित US कोस्ट गॉर्ड के प्रवक्ता कैमरन स्नेल का कहना है कि वहाँ पर प्रदूषण दिख नहीं रहा है। फिर भी इसकी जाँच के लिए हमने वेसल (vessels) घटना की जगह पर भेजे हैं।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, जहाज का निर्माण 2006 में हुआ था। ये 600 फुट (183 मीटर) लंबा था। माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहने में लगी लीथियम बैटरी के कारण जहाज में आग भड़की थी।