Sunday, June 8, 2025

पहले हिंदू पति पर किया दहेज प्रताड़ना का केस, फिर कहा- मेरी प्रिंसिपल से मिलो और ईसाई बन जाओ: प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन की कोशिश को लेकर 4 पर केस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का मामला सामने आया है। पति-पत्नी में झगड़े के बाद दोनों के अलग रहने और समझौते के लिए पहुँचे बेरोजगार इंजीनियर पति मयंक पांडे के सामने पत्नी ने धर्मपरिवर्तन की शर्त रखी।

पत्नी रंजना पांडे डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ाती हैं। उसका कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल के कहने पर उसने ईसाई धर्म अपना लिया है। अगर पति भी प्रिंसिपल से मिलकर ईसाई धर्म अपना लें तो वह समझौता कर लेंगी। पति ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

इंजीनियर पति मयंक पांडे और रंजना की शादी 2019 में हुई थी। उस वक्त हिन्दू रीति रिवाज से ये शादी हुई थी। 2024 में रंजना ने अपने पति और सास-ससूर पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। स्थानीय न्यायालय में ये मुकदमा लंबित है। इस मामले में जब मयंक पांडे कोर्ट पहुँचा तो उसकी पत्नी ने उससे मुलाकात की और अपनी शर्त रख दी।

धर्मांतरण से जुड़ा एक और मामला पुलिस के सामने आया है। शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू महिला-पुरुष मौजूद थे जिन्हें बाइबल पढ़ने की सलाह दी जा रही थी। कई हिन्दू संगठन मौके पर पहुँचे और कार्यक्रम को रुकवाया। पुलिस सामूहिक धर्मपरिवर्तन के मामले की भी जाँच कर रही है।