आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा प्रकाशम जिले में नायडू की पार्टी TDP के मंडल सचिव रामालिंगम ने दर्ज करवाई है। रामालिंगम ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे एवं राज्य सरकार में मंत्री नारा लोकेश वधू ब्राह्मणी तथा उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट की है।
Andhra Pradesh | A case was registered against filmmaker Ram Gopal Varma in the Prakasam district yesterday, based on a complaint lodged by TDP Mandal secretary Ramalingam alleging that he had posted derogatory content on social media, tarnishing the reputation of CM N…
— ANI (@ANI) November 12, 2024
रामालिंगम का आरोप है कि राम गोपाल वर्मा ने यह सोशल मीडिया पोस्ट अपनी ‘व्यूहम’ के प्रचार के दौरान की। उनकी फिल्म पिछले साल के अंत में आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के एक साथ होने वाले चुनावों से ठीक पहले रिलीज हुई थी। वर्मा की यह फिल्म तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की 2009 में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत और उनके बेटे जगन मोहन रेड्डी पर आधारित है।