राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रेप और छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों पर सख्त टिप्पणी की है। सोमवार (10 मार्च 2025) को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि रेप करने वालों को नपुंसक बना देना चाहिए, ताकि अपराध कम हों। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि वहाँ कुत्तों की संख्या कम करने के लिए बधियाकरण किया गया था। बागडे ने सुझाव दिया कि रेपिस्टों के साथ भी ऐसा हो, ताकि लोग उन्हें देखकर डरें।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शिवाजी महाराज का जिक्र किया, जिन्होंने रेप करने वाले के हाथ-पैर तुड़वाए थे। राज्यपाल ने कहा कि कानून से अपराधियों को डर नहीं लगता, क्योंकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों से रेप के बावजूद फाँसी का प्रावधान होने पर भी मामले रुक नहीं रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई करें और वीडियो बनाने के बजाय पीड़ितों की मदद करें।
बागडे ने वकीलों से समय पर न्याय दिलाने और समाज की मानसिकता बदलने की बात कही। उनका कहना था कि जब तक सोच नहीं बदलेगी, यौन अपराध रुकेंगे नहीं।