CBI ने नाबालिग लड़कियों का उनका यौन शोषण करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने ना सिर्फ लड़कियों का रेप किया था बल्कि इनके वीडियो बनाकर पोर्न वेबसाइट्स पर अप्लोड भी किए। आरोपित एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) चलाता है।
CBI ने यह गिरफ्तारी 3 जून 2025 को हरियाणा के हिसार से की है। इस आरोपित का नाम सोमनाथ है। वह हिसार के हांसी का रहने वाला है। CBI ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। CBI ने यह मामला सोमनाथ की ऑनलाइन गतिविधि को ट्रैक करते हुए खोला है।
CBI ने बताया कि उसकी गतिविधि की जाँच के दौरान पता चला कि आरोपित को यौन शोषण वाले कंटेंट इंटरनेट पर सर्च करने, फेक वीडियो और फोटो बनाने, अश्लील कंटेंट अपने अन्य साथियों को फॉरवर्ड करने और इंटरनेट पर अपलोड करने की आदत है।
सोमनाथ मासूस बच्चियों को दुकान में टॉफी और चॉकलेट का लालच देकर अंदर बुलाता और फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था और विडियो बनाकर अप्लोड करता था।
CBI cracks the case of Rape and Sexual Assault on multiple minor female victims, arrests the accused from Hisar, Haryana pic.twitter.com/ajGL3v85gj
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) June 4, 2025
सोमनाथ के खिलाफ 29 मई, 2025 को मामला दर्ज किया गया था। CBI ने उसके खिलाफ सारी जानकारी इंटरपोल के डाटाबेस से जुटाई थी। इसके बाद हिसार जिले में छापेमारी हुई जहाँ से यह आरोपित गिरफ्तार हुआ।