Saturday, March 22, 2025

DRM को ₹25 लाख घूस लेते CBI ने पकड़ा, उन्हीं कंपनियों से कर रहे थे सेटिंग जिन पर रेलवे ने लगाया है जुर्माना: ₹1.5 करोड़ से ज्यादा का सोना-कैश मिला

CBI ने पूर्व तटीय रेलवे के DRM सौरभ प्रसाद को रविवार (17 नवम्बर, 2024) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। वह मुंबई की एक कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को कम करने की एवज में ₹25 लाख की रिश्वत ले रहे थे। उनके साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह दोनों उन्हीं कम्पनियों से जुड़े हुए हैं, जिन से मिलकर प्रसाद ने भ्रष्टाचार किया।

CBI ने इन गिरफ्तारियों के बाद सौरभ प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी भी की है। CBI को इस छापेमारी में ₹87 लाख नकद जबकि ₹72 लाख का सोना-चाँदी बरामद हुआ है। CBI को उनके मुंबई के कल्याण में स्थित एक फ्लैट और बाकी खाते तथा निवेश के बारे में भी जानकारी हासिल हुई है।

सौरभ प्रसाद 1991 बैच के रेलवे सेवा के अधिकारी हैं और वह पूर्वी तटीय रेलवे के वाल्टेयर डिवीज़न के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे। CBI की इस मामले में जाँच अभी जारी है।