Tuesday, June 24, 2025

सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, पनबिजनी परियोजना में गड़बड़ी का आरोप, J&K के पूर्व गवर्नर ने अस्पताल से डाली फोटो, लिखा- मेरी हालत खराब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI ने चार्जशीट दाखिल की है। उनके दो निजी सचिवों और 4 अन्य लोगों को भी मामले में आरोपित बनाया गया है। सत्यपाल मलिक पर राज्यपाल रहते हुए हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

उन्होंने कई इंटरव्यू में बताया भी था कि प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ है। उनका दावा था कि प्रोजेक्ट को मंजूर करने के लिए उन्हें 300 करोड़ की रिश्वत ऑफर की गई थी। राज्य की तत्कालीन सरकार के अनुरोध पर 20 अप्रैल 2022 को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

इस मामले में एक निजी कंपनी चेनाब पावर प्राइवेट लिमिटेड और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस फाइल हुआ था। फिर सामने आया कि किरू हाइटड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है। इसी के चलते जाँच पूर्व राज्यपाल तक पहुँच गई।

सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब पूर्व राज्यपाल ने एक्स पर ट्वीट कर खुद को बीमार बताया। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा, “नमस्कार साथियों। मेरें बहुत से शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं, जिन्हें उठाने में मैं असमर्थ हूँ। अभी मेरी हालत बहुत खराब है। मैं फिलहाल अस्पताल में भर्ती हूँ और किसी से भी बात करने की हालत में नहीं हूँ।”