Friday, April 25, 2025

भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश, महादेव सट्टा एप के मामले में छापेमारी: कई IPS पर भी जाँच

छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के घर बुधवार (26 मार्च, 2025) को केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी भिलाई और रायपुर स्थित आवास पर की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह छापेमारी महादेव सट्टा एप के मामले में की गई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि IPS अभिषेक पल्लव समेत अन्य कई पुलिस अधिकारियों के घर भी जाँच एजेंसी ने दस्तक दी है। CBI छापेमारी की पुष्टि भूपेश बघेल के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से की गई है। भूपेश बघेल ने बताया है कि उन्हें बुधवार को दिल्ली में पार्टी की बैठक के लिए जाना था। 

इससे पहले 10 मार्च, 2025 को जाँच एजेंसी ED भूपेश बघेल के घर पहुँची थी। गौरतलब है कि महादेव सत्ता एप में भूपेश बघेल को पैसे पहुँचाए जाने का आरोप ED ने लगाया था। आरोप था कि ₹508 करोड़ महादेव सट्टा एप वालों ने भूपेश बघेल को पहुँचाए थे।