Friday, March 21, 2025

व्हाट्सएप पर ₹213 करोड़ का जुर्माना, 5 साल के लिए डाटा शेयरिंग पर भी रोक: ‘डाटा दो या मत यूज करो’ वाली पॉलिसी को CCI ने बताया गलत

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने व्हाट्सएप मैसेंजर के यूजर्स का डाटा अब उसकी मालिक कंपनी मेटा से साझा ना करने का आदेश दिया है। CCI ने इसी के साथ मेटा पर ₹213 का करोड़ का जुर्माना भी ठोंका है। CCI की जाँच में सामने आया है कि मेटा ने भारतीय मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाया।

CCI ने जाँच में पाया कि 2021 में व्हाट्सएप ने यूजर्स को उनका डाटा मेटा को देने को लेकर मजबूर किया था। यह डाटा आगे विज्ञापन कंपनियां उपयोग में आती हैं। व्हाट्सएप ने इस दौरान यूजर्स के सामने ‘डाटा दो या मत यूज करो’ वाली नीति रख दी।

CCI ने पाया कि ऐसा व्हाट्सएप ने इसलिए किया क्योंकि भारतीय बाजार में उसी स्थिति सबसे मजबूत है। CCI ने इसे कानूनों का उल्लंघन कहा है। उसने मेटा पर रस213 करोड़ जुर्माना लगाया है और अगले 5 साल के लिए डाटा साझा करने पर रोक भी लगा दी है।