पंजाब की कॉन्ग्रेस और AAP सरकार ने राज्य में लगातार किसान आंदोलन के नाम पर हुडदंग करने वालों को नहीं रोक। इसके चलते 2020-24 के बीच ₹1638 करोड़ टोल का नुकसान हुआ। इस नुकसान की भरपाई अब पंजाब की भगवंत मान सरकार को करनी पड़ सकती है।
सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय की तरफ से एक पत्र में सचिव KAP सिन्हा ने लिखा है कि प्रदर्शनकारियों ने टोल बंद कर दिए। इसके चलते टोल एजेंसियों को भरपाई NHAI को करनी पड़ी। पत्र में लिखा गया कि अब यह भरपाई पंजाब सरकार से करवाई जाएगी।
वहीं पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस मामले में पैसा देने से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि किसान केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में पंजाब के हिस्से कोई भरपाई नहीं आती। उन्होंने NHAI के नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार से करने को कहा है।