Friday, July 11, 2025

उत्तराखंड के चमोली में टूटा ग्लेशियर, 57 मजदूर बर्फ में दबे: सेना ITBP रेस्क्यू में जुटे, रास्ता बंद होने से मुश्किलें बढ़ी

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गाँव में बड़ा हादसा हो गया। यहाँ ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन हुआ, जिसमें बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के 57 मजदूर बर्फ में दब गए।

यह हादसा शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को हुआ, जब मजदूर सड़क निर्माण में लगे थे। अब तक 16 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन 41 अभी भी फँसे हैं।

सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है, उन्हें सेना अस्पताल भेजा गया है। हालाँकि, भारी बर्फबारी और हाईवे बंद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। हनुमान चट्टी से आगे रास्ता बंद है, जिससे राहत टीमें देरी से पहुँच रही हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और सभी मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।