चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार (23 फरवरी 2025) को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी टीम का समर्थन किया है, लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
अतुल वासन ने कहा कि वह इस मैच में पाकिस्तान की जीत चाहते हैं क्योंकि इससे टूर्नामेंट और रोमांचक बन जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो फिर प्रतियोगिता में बच ही क्या जाएगा?” वासन का यह बयान क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैरान करने वाला है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने क्यूँ कहा"मैं चाहता हूँ पाकिस्तान जीत जाये" सुनिए 🤔#AtulWassan | #INDvsPAK | Dubai | Champions Trophy | Atul Wassan pic.twitter.com/awMLUzCMDS
— Sh@Nشان (@Shan3655) February 22, 2025
अतुल वासन ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले थे, जिसमें कुल मिलाकर उन्होंने 127 रन बनाए और 21 विकेट लिए।
बता दें पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी। इस कारण पाकिस्तान के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गया है।