Friday, March 21, 2025

कराची स्टेडियम से भारतीय झंडा गायब: चैंपियंस ट्रॉफी में रगड़ देगी पाकिस्तानी टीम को – बोले हरभजन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के कराची स्टेडियम से भारतीय तिरंगे के गायब होने पर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम में 7 टीमों के झंडे लगाए गए हैं, लेकिन भारत का झंडा नहीं दिख रहा। फैंस इस पर नाराजगी जता रहे हैं और इसे पाकिस्तान की साजिश बता रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलेगी, इसलिए तिरंगा नहीं लगाया गया। हालाँकि, आईसीसी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हरभजन सिंह का बड़ा बयान- पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को ‘ओवरहाइप्ड’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत है और यह मुकाबला एकतरफा रहेगा।

हरभजन ने पाकिस्तान की हालिया खराब फॉर्म और खिलाड़ियों की कमजोरी का हवाला देते हुए कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज प्रभावी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तुलना में पाकिस्तान का स्तर काफी नीचे है, इसलिए इस मैच में कोई रोमांच नहीं होगा।