उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में शनिवार (21 जून 2025) को प्रशासन ने रजा-ए-मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया। ये कार्रवाई चंदौसी के एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई। प्रशासन का कहना है कि मस्जिद और आसपास के 34 मकान नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बने थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 15 दिन पहले नगर पालिका ने मस्जिद प्रबंध समिति और अन्य लोगों को नोटिस देकर निर्माण हटाने को कहा था। समिति ने तोड़फोड़ शुरू की, लेकिन तय समय में सिर्फ 15 फीसदी काम हुआ। शुक्रवार को मस्जिद की नींव ढहाई गई और शनिवार को बाकी ढाँचा हटा दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मशीनों का कम इस्तेमाल कर सावधानी से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, ताकि आसपास के मकानों को नुकसान न हो। डेढ़ महीने पहले तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अतिक्रमण की जाँच शुरू की थी। राजस्व विभाग ने जमीन की नपाई कर पाया कि ये नगर पालिका की जमीन है। अब प्रशासन खुद निर्माण हटवाकर जमीन खाली करा रहा है।
Raza e Mustafa mosque in Sambhal demolished over encroachment