Wednesday, March 26, 2025

अयोध्या के मिल्कीपुर से भाजपा ने चंद्रभान पासवान को दिया टिकट, सपा MP अवधेश प्रसाद के बेटे अजित से होगा मुकाबला

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। मिल्कीपुर में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होना है और यहाँ 8 फरवरी, 2025 को नतीजे आएँगे।

चंद्रभान पासवान के सामने सपा के अजित प्रसाद होंगे जो सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार चुन कर अजित प्रसाद की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं क्योंकि वह भी पासी समुदाय से हैं। पासी समुदाय के इस सीट पर सर्वाधिक वोट हैं।

मिल्कीपुर में टिकट की रेस में पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, रामू प्रियदर्शी, चंद्रभान पासवान समेत अन्य कई नेता थे। हालाँकि, भाजपा ने स्थानीय समीकरण और जनता की राय को भांपते हुए चंद्रभान को ही उम्मीदवार बनाया। मिल्कीपुर विधानसभा अवधेश प्रसाद के ही सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।