Tuesday, April 29, 2025

पटना में कॉन्ग्रेस की पदयात्रा में बवाल, कन्हैया कुमार हिरासत में, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

पटना में कॉन्ग्रेस की पदयात्रा के दौरान बवाल हुआ है और कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया गया है। डाक बंगला चौराहा पर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को बस में बिठा कर थाने भी पुलिस ले गई। कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार से मिलना चाहता था। कन्हैया कुमार का कहना है कि पुलिस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करा दे ताकि वो अपनी बात कह सकें। कन्हैया के मुताबिक पुलिस को पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि जो कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की गई है उसे लोगों तक पहुंचाते तो अच्छा होता।

दरअसल कॉन्ग्रेस की पदयात्रा पटना में बेरंग नजर आ रही थी। 10 अप्रैल को तय समय पर सुबह 10 बजे पटना सिटी के पटना साहिब गुरुद्वार से शुरू हुई थी इस दौरान कन्हैया कुमार पदयात्रा में नहीं पहुँचे। पदयात्रा गुरु का बाग कमेटी हॉल के पास विश्राम के लिए रुकी। यहा कॉन्ग्रेस समर्थकों को कन्हैया कुमार थोड़ी देर के लिए पदयात्रा में नजर आए। वो कार से उतरे, माथा टेका और फिर चलते बने।