एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार (09 अप्रैल 2025) को एक व्यक्ति ने अन्य पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। घटना दिल्ली से बैंकाक जाने वाली फ्लाइट के बिजनेस क्लास कोच की है। रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति ने ये हरकत नशे की हालत में की है। मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा- “अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे।”
एयरलाइन ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि पेशाब करने वाले यात्री तुषार मसंद को चेतावनी दी गई। इसके साथ ही क्रू ने पीड़ित यात्री हिरोशी को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उन्होंने इनकार कर दिया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि घटना का आँकलन करने और आरोपित यात्री के खिलाफ कार्रवाई तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जाँच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशायल (DGCA) के स्टैंडिग ऑपरेटर प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा