बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को एक मुस्लिम युवक ने मंदिर में घुसकर बजरंगबली की मूर्ति तोड़ दी। कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में मूर्ति का हाथ टूटते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आक्रोशित भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी, तोड़फोड़ मचाई और नारेबाजी की। लोगों ने उस युवक को पकड़कर पोल से बाँध दिया और आरोप लगाया कि उसने पत्थर फेंककर मूर्ति खंडित की। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस को सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची। एएसपी संजय पांडे ने माइकिंग कर लोगों से शांति की अपील की और कहा, “उसे छोड़ दीजिए, वरना आप पर भी कार्रवाई होगी।” पुलिस ने युवक को छुड़ाकर हिरासत में लिया।
Samastipur में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बजरंगबली की प्रतिमा.. स्थानीय लोगों में आक्रोश.. आगजनी कर काट रहे बवाल pic.twitter.com/VCcs6TsnLe
— News18 Bihar (@News18Bihar) March 28, 2025
अफसरों ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन लोगों का गुस्सा और दर्द साफ झलक रहा था। इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।