छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इन सभी पर कुल ₹1.5 करोड़ का इनाम घोषित था। नक्सलियों से 2 AK-47 राइफल और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं। मरने वालों में गजरला रवि उर्फ उदल आंध्रा-ओडिशा सीमा स्पेशल जोनल कमेटी (AOBSZC) का सचिव भी शामिल है। उसे चार साल पहले यह पद सौंपा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्वी गोदावरी जिले के मारेडुमिली जंगल में सुरक्षबलों ने 16 नक्सलियों के समूह को देखा। नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगभग 25 मिनट तक मुठभेड़ हुई। इसके बाद तीन शव बरामद किए गए।
जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में गजरला पर 40 लाख का इनाम था। वहीं, माओवादी केंद्रीय समिति के नेता चलापति की पत्नी अरुणा पर 50 लाख का इनाम था। चलपति ही हाल ही में मुठभेड़ में मौत हुई थी। वहीं, एक अन्य महिला नक्सली अंजू की भी मौत हुई है।