Sunday, June 22, 2025

जिस बस्तर में हुआ झीरम घाटी नरसंहार, वह हुआ नक्सल मुक्त: मोदी सरकार ने LWE सूची से हटाया, वामपंथी आतंक के सफाए के लिए अमित शाह ने तय कर रखी है 26 मार्च की डेडलाइन

छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला अब पूरी तरीके से नक्सलियों से मुक्त हो गया है। केंद्र सरकार ने बस्तर को अब वामपंथी उग्रवाद (LWE) से प्रभावित जिलों की सूची से हटा दिया है। इसके तहत अब बस्तर को LWE जिलों को मिलने वाली विशेष केंद्रीय सहायता से भी दूर कर दिया है।

बता दें कि 80 के दशक में बस्तर जिला नक्सल प्रभावित हुआ करता था, लेकिन लगातार सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बाद यह उपलब्धि हासिल की गई है। सुरक्षा बलों ने जिले में कई इलाकों में कैंप स्थापित किए हैं, जिससे नक्सली खौफ में आ गए हैं। इतना ही नहीं फोर्स के दबाव के चलते कई नक्सली मुख्य धारा में भी लौटे हैं।

गौरतलब है कि बस्तर जिले में अबूझमाड़ और ओडिशा की एक बड़ी सीमा लगती है। यहाँ नक्सली गाँजे की खेती किया करते थे। झीरम घाटी में 25 मई 2013 को 30 से ज्यादा कॉन्ग्रेस नेताओं का नक्सलियों ने नरसंहार किया था। लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार ने जिले को नक्सलमुक्त कर दिखाया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलियों का सफाया के लिए 26 मार्च 2026 की डेडलाइन तय की है।