Monday, June 9, 2025

मैंने उसे प्यार किया, वो मुझे छोड़कर चली गई… ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, शादी के 4 महीने बाद ही छोड़कर चली गई थी पत्नी: सुसाइड से पहले Video बना बताई प्रताड़ना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी माँ के बीमार होने का बहाना बनाकर मायके चली गई है। अब लौटने से इनकार कर रही है। युवक ने सुसाइड से पहले 29 मिनट का वीडियो भी बनाया है। वीडियो में कहा, “मैंने उसे प्यार किया, उसने मुझे प्रताड़ना दी।”

वीडियो में युवक ने कहा, “मेरी बीवी अपनी मम्मी और बहन के बहकावे में आकर मुझे छोड़कर चली गई है। उसने दो बार मेरे बच्चे को गोली खाकर गिरा दिया। मेरे पास कॉल रिकॉर्डिंग हैं।” वीडियो में आगे कहा, “कानून भी लड़की पक्ष का साथ देता है। मेरे पास आत्महत्या करने के सिवाए कोई चारा नहीं है। मेरा भी तो कोई दुख सुनो।”

जीआरपी थाना प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की पहचान बिलासपुर के बरोदा क्षेत्र निवासी आनंद दिवंगन के रूप में हुई है। आनंद की शादी 27 नवंबर 2024 को चंपा निवासी शुभि देवांगन से हुई थी। चार महीने बाद 25 मार्च 2025 को पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई।

पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान आकर आनंद ने शनिवार (07 मई 2025) की शाम को दाधापारा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर आनंद ने जान दे दी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जाँच जारी है।