Tuesday, June 24, 2025

NSS कैंप में हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाने के मामले में FIR रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार, 7 प्रोफेसरों ने राहत के लिए लगाई थी याचिका: छत्तीसगढ़ के यूनिवर्सिटी की घटना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 150 छात्रों को एनएसएस कैंप में ईद के मौके पर नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया था। इस मामले में 7 प्रोफेसरों पर 2 एफआईआर दर्ज की गई थी।

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के इन प्रोफेसरों ने दोनों एफआईआर को रद्द करने की माँग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।। इस याचिका को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

एफआईआर को रद्द करने की माँग करने वाली एक याचिका प्रोफेसर दिलीप झा ने दायर की थी, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालाँकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। दूसरी याचिका छह सहायक प्रोफेसरों द्वारा दायर की गई थी। इन लोगों को इस मामले में आरोपित के रूप में नामित किया गया था।

आरोपित प्रोफेसरों का कहना है कि शिविर में डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन केवल तीन ने ही एफआईआर दर्ज कराई, जो कि झूठी है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे ने याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जाँच के दौरान एफआईआर के आरोपों की सत्यता पर टिप्पणी नहीं की जा सकती। पुलिस को गहनता से जाँच करने दिया जाना चाहिए।