छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में दो महिला नक्सली की मौत हो गई। मौके से एक इंसास राइफल, एक .315 बोर राइफल और मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (25 जून 2025) शाम को अबूझमाड़ के जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सली के होने का खुफिया इनपुट मिली थी।
अभियान के दौरान सुरक्षाबल बीच-बीच में गोलीबारी कर रहे थे। इसी डर से अचानक नक्सलियों ने भी वापसी फायरिंग शुरू कर दी। फिर सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया।