Monday, July 14, 2025

ईसाई धर्मांतरण के लिए 3 महिलाएँ कर रही थी बच्चों का पीछा, कहा- इससे पढ़ाई में तेज हो जाओगे: पुलिस ने किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ के रायपुर का मामला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माधव राव सप्रे स्कूल के बाहर तीन महिलाओं ने छात्रों को जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। छात्रों ने इनकार किया तो उनका पीछा करने लगी। इसके बाद 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने इस बात की जानकारी अपने परिवार और स्थानीय हिंदू संगठन को दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद तीन महिलाएँ एक ऑटो से उतरकर उनके पास आई और पूछा कि क्या वों सभी चर्च जाते हैं। जब छात्रों ने कहा कि वे सब हिंदू हैं तब महिलाएँ उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए जोर देने लगी। महिलाओं ने बच्चों से कहा कि चर्च जाने से वे पढ़ाई में तेज हो जाएँगे और सारी बीमारियाँ भी ठीक हो जाएँगी। जब बच्चों ने मना किया तो महिलाओं ने उनका पीछा किया।

इसकी सूचना लगते ही हिंदू संगठन मौके पर पहुँचे और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं ममता चौहान, नम्रता चौहान और विभा मसीह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।