Sunday, July 6, 2025

सुकमा में मरा एक और नक्सली कमांडर, सिर पर था ₹5 लाख का इनाम: सुरक्षाबल की कार्रवाई में आतंक फैलाने वाली महिला नक्सली भी ढेर; विस्फोटक और राइफल बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पुसगुन्ना जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इनमें एक महिला नक्सली भी थी और दूसरे पर ₹5 लाख का इनाम था। पुलिस ने नक्सली के शव और घटनास्थल पर इंसास राइफल और एक 12 बोर राइफल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार (11 जून 2025) की सुबह सुरक्षाबलों को सीपीआई माओवादी संगठन के नक्सलियों के क्षेत्र में हलचल की खुफिया जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद सुकमा डीआरजी ने संयुक्त टीम बनाकर तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत लगभग दोपहर 2 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि शुरुआती जाँच में मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है। इस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, महिला नक्सली के शव की पहचान जारी है। आस-पास के जंगलों में नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

इससे पहले सुकमा जिले में आईईडी धमाके में एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे बलिदान हो गए थे।