छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर उपमपल्ली केरलापाल के जंगल में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन में DRG और CRPF के जवानों ने मिलकर नक्सलियों को घेर लिया है।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जबकि दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। SP सुकमा किरण चव्हाण ने कहा कि अभी भी गोलीबारी चल रही है।
#UPDATE | 16 Naxal bodies have been recovered. 2 jawans sustained minor injuries: Bastar IG, Sundarraj P https://t.co/j6Ay79NqyD
— ANI (@ANI) March 29, 2025
शुक्रवार (28 मार्च 2025) रात से शुरू हुए इस अभियान में 1000 से ज्यादा जवान लगे हैं। मुठभेड़ स्थल से दो AK-47, SLR, इंसास राइफल, रॉकेट लॉन्चर और विस्फोटक बरामद हुए। घायल जवानों की हालत स्थिर है, उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। नक्सलियों की पहचान जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर भेजी गई है।