छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक अरुण तिवारी को पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। अरुण तिवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आड़ में पीएम मोदी और सेना के बारे में फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक को बुधवार (4 जून 2025 ) की सुबह पुलिस की टीम ने एक फार्म हाउस में दबिश देकर लुंगी बनियान में ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पूर्व विधायक तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ऐसे ही एक मामले में बृजमोहन नाम के एक कॉन्ग्रेस नेता को भी गिरफ्तार किया गया है। वह छत्तीसगढ़ के ही दुर्ग जिले का है। कॉन्ग्रेस के नेताओं का सेना या पीएम मोदी का अपमान करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले कॉन्ग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और संदीप दीक्षित ऐसी विवादित टिप्पणियाँ कर चुके है।