Wednesday, June 4, 2025

छतीसगढ़ में गिरफ्तार हुए 12 साल से रह रहे 2 बांग्लादेशी, खुद को बता रहे थे पश्चिम बंगाल का निवासी: फर्जी आधार-PAN भी हुए बरामद, अब STF कर रही घुसपैठियों की जाँच

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जाँच के दौरान इनसे कई बांग्लादेशी दस्तावेज़ भी बरामद किए हैं। दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज़ मिले हैं।

आरोपितों ने शुरुआत में गलत पहचान बताते हुए अपना नाम मोहमद अली शेख और साथी शेख बताया था। लेकिन ज़ब्त किए गए फर्ज़ी और बंगलादेशी दस्तावेज़ के आधार पर यह खुलासा हो गया कि पुरुष और महिला का असली नाम मोहमद अब्दुल रौब हुसैन और साथी खातून है।

दोनों ने अपना खुद को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले का निवासी बताया था। लेकिन पुलिस की तहकीकात में यह साफ़ हो गया कि दोनों मूलतः जेशोर, बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिससे दोनों अपने बांग्लादेशी रिश्तेदारों से संपर्क करते थे।

दुर्ग ज़िले में अबतक अवैध रूप से रह रहे कुल 7 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने विदेशी अधिनियम, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और बीएनएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।