छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विशेषकर बस्तर संभाग में तैनात 295 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया है। यह आदेश राज्य के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने गुरुवार (29 मई 2025) की शाम जारी किया। प्रमोशन पाने वाले अधिकतर जवान बस्तर संभाग के सात जिलों- दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा और कांकेर में तैनात हैं।
उपमुख्यमंत्री एवं गृह विभाग प्रभारी विजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए पुलिसकर्मियों को बधाई दी। शर्मा ने कहा कि जवानों के साहस और समर्पण ने बस्तर में शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।
प्रमोशन पाने वालों में 206 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल, 37 हेड कांस्टेबल एएसआई, 15 एएसआई एसआई, 16 एसआई निरीक्षक, 3 प्लाटून कमांडर कंपनी कमांडर, 6 सहायक प्लाटून कमांडर प्लाटून कमांडर और 12 सहायक कर्मी प्लाटून कमांडर बनाए गए हैं।
शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य में अवैध प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेशियों की पहचान और कार्रवाई के लिए ATF गठित की गई है।