छत्तीसगढ़ के कुतुल इलाके में 29 नक्सलियों के पुलिस के सामने सरेंडर करने की खबर है। ये जानकारी एसपी प्रभात कुमार द्वारा दी गई है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 22 पुरुष और 7 महिलाएँ शामिल हैं।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया, “हम नक्सलवाद के खिलाफ आंदोलन चला रहे हैं… इस आंदोलन के तहत कई अभियान चलाए गए हैं और विकास कार्य भी किए गए हैं… कुतुल क्षेत्र में हम इस विकास कार्य के प्रभाव के रूप में एक सामाजिक बदलाव देख रहे हैं। नक्सल गतिविधियों में शामिल लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं… 29 लोग जो नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे, उन्होंने आज आत्मसमर्पण कर दिया है। वे विकास कार्यों से प्रभावित हैं।”
बता दें कि इससे पहले सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के भट्टीगुड़ा के घने जंगलों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के मुख्य क्षेत्र में माओवादी प्रशिक्षण शिविर पर कब्जा कर लिया था। सेना के तलाशी अभियान के दौरान माओवादी इस शिविर को छोड़कर भाग गए थे।