छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में डेढ़ साल पहले एक युवती की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी रविशंकर पैकरा (34) को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुसमी धाना इलाके के उमको गाँव के सापस कतारी कोना जंगल में 13 नवंबर 2023 को एक युवती का शव मिला था, जिसकी पहचान चैनपुर गाँव निवासी दिव्या पैकरा (18) के रूप में की गई थी। वो 3 नवंबर 2023 से ही घर से लापता थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की, लेकिन कोई सबूत न मिलने पर केस को बंद कर दिया था। हालाँकि साल 2025 एसपी वैभव बैंकर के निर्देश पर इस मामले को दोबारा खोला गया, तो हत्यारा रविशंकर पैकरा पुलिस की पकड़ में आ गया।
पूछताछ में रविशंकर ने स्वीकारा है कि दिव्या के साथ उसके संबंध थे, लेकिन दिव्या उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसके चलते घर में भी खटपट होने लगी थी। ऐसे में वो 3 नवंबर 2023 को मेला देखने के लिए आई, तो उसे लेकर जंगल में गया। जंगल में शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने पत्थर से कुचलकर दिव्या की जान ले ली और फरार हो गया।