चीन के ग्लोबल टाइम्स ने कुछ दिन पहले अपने मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में अरुणाचल प्रदेश की 27 जगहों के नाम बदलने को लेकर लिस्ट जारी की थी। उस समय भारतीय विदेश मंत्रालय ने उन्हें खूब लताड़ा था और इस हरकत को मूर्खों वाली हरकत कहा था। अब यही जवाब अरुणाचल प्रदेश के एक गाँव के लोगों ने भी चीन को दिया है।
इस गाँव का नाम थेम्बांग गाँव हैं। ये भारत-चीन बॉर्डर पर बसा हुआ है। गाँव के लोगों को जब पता चला कि चीन ने ये हरकत की है और उस लिस्ट में उनके ग्राम का भी नाम शामिल है तो दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों ने साफ कहा- चीन हमारे इलाकों पर दावा करता रहा है, लेकिन यह भारत की भूमि है। हम मातृभूमि की रक्षा के लिए जान दे सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत-चीन बॉर्डर पर .2 एकड़ में बसा थेम्बांग गाँव को भारत यूनेस्को के विश्व धरोहरों की लिस्ट में परमानेंट शामिल कराने के प्रयास में हैं। एक ये वजह भी है कि ग्रामीण अपने गाँव के नाम को लेकर अधिक सचेत हैं। चीन की दूरी इस गाँव से मात्र 32 किमी है।