Friday, April 4, 2025

सफ़ेद धोती, सिर पर ‘ॐ नमः शिवाय’, गले में रुद्राक्ष… साध्वी बनकर भारत में घुस रही चीनी युवती धराई, इमिग्रेशन विभाग ने नेपाल को सौंपा

उत्तराखण्ड के चंपावत में गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध चीनी महिला को पकड़ा, जो बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रही थी।

महिला ने संन्यासिनी का वेश धारण किया हुआ था। वह खुद को साध्वी दर्शाने की कोशिश कर रही थी। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार तड़के लगभग दो बजे SSB की गश्त टीम ने एक महिला को सीमा पार करते हुए देखा।

जाँच में पता चला कि वह महिला चीन की नागरिक है, जिसकी पहचान यांग किउहान (30 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके पास मौजूद पासपोर्ट से यह पुष्टि हुई। महिला ने सफेद धोती पहन रखी थी, सिर पर ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखा हुआ साफा और गले में रुद्राक्ष की माला पहनी थी।

शक होने पर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्पष्ट नहीं बताया कि वह भारत क्यों आना चाहती थी। कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे भारतीय इमिग्रेशन विभाग को सौंपा गया, जहाँ से उसे नेपाल सशस्त्र पुलिस को लौटा दिया गया।

एसएसबी की 57वीं बटालियन के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाती है, ताकि किसी भी अवांछनीय तत्व की घुसपैठ को रोका जा सके।