Thursday, July 10, 2025

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार को कहा ‘छोटा-मोटा’ राज्य, तो भड़के चिराग पासवान: बताया ‘छोटी’ मानसिकता, कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने किया राज्य का अपमान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार पर की गई टिप्पणी को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार को ‘छोटा-मोटा’ राज्य कहे जाने पर चिराग पासवान ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है।

चिराग पासवान ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि बिहार को छोटा-मोटा राज्य कहकर संबोधित करना दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इससे बिहार के साथ राज्य की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और जनमानस को अपमानित किया गया है।

उन्होंने बिहार की मिट्टी से जन्मे महापुरुषों का भी जिक्र किया। साथ ही बिहार को छोटा राज्य बताने पर कॉन्गेस पार्टी की मानसिकता को छोटा बताया। चिराग पासवान ने कहा, “बिहार राज्य छोटा नहीं बल्कि कॉन्ग्रेस की मानसिकता छोटी है। यह कॉन्ग्रेस पार्टी की मानसिकता को भी उजागर करता है।”