दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार फिल्म स्टार चिरंजीवी की एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। एक कार्यक्रम के दौरान पोते की इच्छा व्यक्त करते हुए उन पर महिला विरोधी बातें करने का आरोप है। उनका एक वीडियो इस संबंध में वायरल हो रहा है।
फिल्म ब्रह्म आनंदम के प्री रिलीज इवेंट में उनकी टिप्पणियों पर यह विवाद हुआ है। उन्होंने यहाँ कहा, “घर पर, ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों के साथ हूँ, बल्कि लगता है कि मैं महिलाओं के एक हॉस्टल में वार्डन की तरह हूँ, जहाँ चारों और महिलाएँ ही महिलाएँ हैं।”
Akka neeku dhammunte dheeni meedha poradu akka @Chinmayi…
— Chaitanya (@ltsChaitanya) February 12, 2025
Look how cheaply @KChiruTweets spoke!
I know you can fight on this, go for it, lady! 🥰 pic.twitter.com/Ov9BCVfzmi
आगे उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ और रामचरण से कहता रहता हूँ कि इस बार बेटा पैदा करें जिससे हमारी विरासत चलती रहे। लेकिन उनकी तो बेटी आँखों का तारा है… मुझे डर है कि वह एक और बेटी पैदा करेगा।”