Sunday, March 9, 2025

ईरान के खिलाफ इजरायली प्लान को CIA अधिकारी आसिफ रहमान ने किया था लीक, जाँच के बाद FBI ने पकड़ा

ईरान पर इजरायल द्वारा अटैक की प्लानिंग लीक करने के मामले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने सीआईए के अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी की पहचान आसिफ विलियम रहमान के तौर पर हुई है। उसे एफबीआई द्वारा कंबोडिया में गिरफ्तार किया गया। उस पर राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को जानबूझकर प्रसारित करने का केस दर्ज हुआ है।

स्थानीय न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, रहमान ये जानकारी इसलिए लीक कर पाया क्योंकि उसके पास संवेदनशील जानकारी तक पहुँच के लिए टॉप सीक्रेट सिक्योरिटी क्लियरेंस था। उसने लीक किए दस्तावेज़ों के जरिए इज़रायल की मौजूदा सैन्य तैयारियों के बारे में जानकारी दी थी। बाद में ईरान द्वारा इजरायली क्षेत्रों में मिसाइल लॉन्च हुए और संघर्ष हुआ। जब मामले की जाँच एफबीआई तक पहुँची और इस तरह आसिफ की गिरफ्तारी हुई