दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर बैन लगाने की माँग की गई है। यह माँग इस फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकार शामिल होने के चलते की गई है। मुंबई स्थित मजदूर संघ भाजपा चित्रपट कामगार अघाड़ी ने अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज का विरोध किया है।
यह फिल्म इस साल (2025) में 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं। इनमें से कई का स्पष्ट तौर पर भारत विरोधी रवैया रहा है।
भाजपा चित्रपट कामगार अघाड़ी ने हाल ही में भू-राजनीतिक तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयानों के मद्देनजर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ इस सहयोग को लेकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, संगठन ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार करने और पूरे भारत में इसकी सिनेमाघरों में रिलीज को रोकने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को औपचारिक रूप से एक पत्र भेजा है।