OpIndia is hiring! click to know more
Monday, April 14, 2025

CJI चंद्रचूड़ ने चुना उत्तराधिकारी, जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश की

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी सेवानिवृत्ति से पहले भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश कर दी है। परंपरा के तहत CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना के नाम की सिफारिश भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर की है।

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जस्टिस खन्ना के नाम का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सेवानिवृत हो सकते हैं। अगर केंद्र सरकार CJI चंद्रचूड़ की सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो जस्टिस खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

लाइव लॉ के मुताबिक, भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक होगा। इस तरह वे करीब सात माह तक अपनी सेवाएँ दे पाएँगे। जस्टिस संजीव खन्ना को जनवरी 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।