Monday, December 23, 2024

फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 100+ मरे, गिनी में रेफरी के फैसले से भड़की भीड़: पुलिस स्टेशन में भी लगाई आग

फुटबॉल का जुनून कई बार खतरनाक मोड़ ले लेता है। लातिन अमेरिका के छोटे से देश गिनी के एन’ज़ेरेकोर शहर में रविवार (1 दिसंबर 2024) को हुए फुटबॉल मैच में रेफरी के विवादित फैसले के बाद माहौल हिंसक हो गया। देखते ही देखते प्रशंसकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं, जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए।

स्थानीय डॉक्टरों के अनुसार, इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अस्पताल और मुर्दाघर शवों से भर चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि अस्पताल के गलियारों में शव कतारबद्ध पड़े हैं, और गुस्साए लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं।

यह झड़प तब और बढ़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। एक चश्मदीद ने बताया कि यह सब रेफरी के फैसले से शुरू हुआ, जिससे नाराज प्रशंसकों ने मैदान पर हमला कर दिया।

यह मैच गिनी के मिलिट्री जुंटा नेता मामादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित टूर्नामेंट का हिस्सा था। 2021 में तख्तापलट कर सत्ता में आए डौंबौया के इस आयोजन में हुई घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।