घटना के बाद कॉन्ग्रेस नेता वीडी सतीशन ने कहा कि केरल में सीपीएम अपराधियों का गिरोह बनकर रह गई है। इनलोगों ने कॉन्ग्रेस विधायक राहुल मकूटाथिल और कार्यकर्ताओं पर हमला किया। कॉन्ग्रेस ने ये भी आरोप लगाया है कि सीपीएम के गुंडों की सुरक्षा में पुलिस लगी हुई थी और मूक दर्शक बन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पिटते हुए देख रही थी।
कॉन्ग्रेस का कहना है कि तलीपरम्बा में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्मारक में लगी मूर्ति को नुकसान पहुँचाया था। साथ ही कॉन्ग्रेस के स्थानीय नेता सतीश के घर पर हमला किया था। ये यात्रा इन घटनाओं के विरोध में निकाली गई थी।