Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर भंडारा करना चाहते थे हिंदू ट्रक ऑपरेटर, मुस्लिमों ने की मारपीट-फायरिंग: VHP नेता ने बताया क्या-क्या हुआ, हिमाचल पुलिस का धार्मिक विवाद से इनकार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी में महाशिवरात्रि पर भंडारे को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं पर हमले का आरोप लगाया जा रहा है। इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल चमन ने बताया कि आरोपित थार गाड़ी से आए और मारपीट की और गोलियाँ चलाईं। बिलासपुर के एसपी संदीप धवल का कहना है कि यह धार्मिक विवाद का मुद्दा नहीं लगता। यह ट्रक यूनियन का आपसी विवाद है।

वहीं, हिंदू नेता कमल गौतम ने घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि ग्वालथाई ट्रक यूनियन के सभी हिंदू ट्रक ऑपरेटरों ने महाशिवरात्रि पर भंडारे का कार्यक्रम बनाया। इस पर मुस्लिमों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, “वहाँ इल्लेवाल के स्थानीय मुस्लिमों ने कहा कि यहाँ हमारा माफियाराज चलता है और हम भंडारा नहीं होने देंगे।”

वीएचपी नेता कमल गौतम का पोस्ट (साभार: न्यूज 18)

कमल गौतम ने आरोप लगाया कि इस दौरान हिंदुओं को जान से मारने के लिए फायरिंग भी की गई। पोस्ट में उन्होंने रमजान खान, जग्गा खान, जोगी खान, शम्मू खान, सलीम खान, कक्कू खान, अच्छरू खान का नाम लिया है। एसपी ने फायरिंग से इनकार किया है। साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट की जाँच के बाद कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है।