Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर हिंदुस्तान चौक पर लगा रहे थे लाउडस्पीकर-झंडा, मुस्लिमों ने रोका, मदरसे से की पत्थरबाजी: हजारीबाग में हिंसा-आगजनी

झारखंड के हजारीबाग में बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि का पताका और लाउडस्पीकर लगाने का मुस्लिमों ने विरोध किया। विवाद बढ़ा तो पास स्थित मदरसे से पथराव कर दिया गया। हिंदू पक्ष भी बचाव में पथराव करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में कार एवं बाइक सहित कई वाहनों और एक दुकान को फूँक दिया गया। फिलहाल मौके पर 3 थानों की पुलिस तैनात है।

घटना इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गाँव के हिंदुस्तान चौक की है। हिंसा में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर प्रशिक्षु IPS श्रुति अग्रवाल, BDO संतोष कुमार, CO रामजी प्रसाद गुप्ता आदि कैंप कर रहे हैं। हालात फिलहाल नियंत्रण में है। घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।