पंजाब में फर्जी विभाग के बाद फर्जी आदेश का मामला प्रकाश में आया है। पता चला है कि सोशल मीडिया पर अधिकारियों के ट्रांसफर का एक आदेश वायरल हुआ। इस आदेशानुसार, 57 क्लर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर और सेवादारों का तबादला होना था। अधिकारियों ने इसे देखा तो बिना किसी औपचारिक प्रति के इसे लागू करना शुरू कर दिया और कर्मचारियों के ट्रांसफर हो गए।
आदेश के फर्जी होने का खुलासा तब हुआ जब स्कूल विभाग के निदेशक को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी किया और बताया कि वह लोग जिस आदेश के नाम पर ट्रांसफर कर रहे हैं, वह ऑर्डर ही फर्जी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ऐसा कोई आदेश आएगा तो उसके लिए बकायदा मेल भेजा जाएगा।